रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के बीडी पाण्डे जिला चिकित्सालय में लगातार स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में इजाफा होता जा रहा है।
नैनीताल शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों का एकमात्र अस्पताल अब पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से हो भी गई है।
नैनीताल के बीडी पाण्डे अस्पताल में आज “डॉक्टर्स फॉर यू” संस्था,शिखर फाउंडेशन,एचडीएफसी बैंक व गिव इंडिया के सहयोग से सीटी स्कैन मशीन लगाई गई जिसका सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत में वर्चुअली उद्धघाटन किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा,जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल,सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी व डॉक्टर्स फॉर यू के निदेशक डॉ. रजत जैन ने मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से वर्चुअली संवाद कर सीटी स्कैन मशीन व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संवाद किया।
उसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा व जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने सीटी स्कैन कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले 6 माह के भीतर राज्य के सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं के साँथ ही डॉक्टरों की तैनाती करना और उस दिशा में सरकार ने अग्रसर है उन्होंने कहा सभी पीएचसी और सीएचसी सेंटरों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जायेगा।
मंत्री रावत ने कहा कि हमारे पास ना तो बजट की कमी है और ना ही विजन की इसलिये एक्सपर्ट्स के साँथ मिलकर हम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेंगे जिससे कि उपचार के लिये लोगों को इधर से उधर भटकना ना पड़े।
उन्होंने कहा कुमाऊं में अल्मोड़ा का मेडिकल कॉलेज शुरु हो गया और पिथौरागढ,ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार के मेडिकल कॉलेजों का कार्य निर्माणाधीन है आने वाले 2 साल के भीतर उनमें भी पढ़ाई शुरु हो जायेगी।
इस मौके पर एसडीएम प्रतीक जैन,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊं मंडल निदेशक डॉ. तारा आर्या,पीएमएस डॉ. के एस धामी,तहसीलदार नवाजिश खलीक,डॉ. के एन जोशी,डॉ. एम एस दुग्ताल,डॉ. अनिरुद्ध गंगोला,डॉक्टर्स फॉर यू संस्था की डॉ. याशिका,डॉ. प्रकृति,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी,के एल आर्या,मोहित साह व विश्वकेतु सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।।