रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की खासा आमद से नैनीताल शहर के अधिकांश होटलो में बुकिंग व पार्किंग फुल होने की स्थिति में जो पर्यटक होटलों की बिना बुकिंग के शहर में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें रूसी बाईपास की अस्थाई पार्किंग में रोक कर शटल सेवा के जरिये नैनीताल भेजा जा रहा है।
इसके अलावा पर्यटक वाहन जो क्षमता से अधिक वाहनों में सवारी लेकर आने वाले,शराब पीकर वाहन चलाने वाले,शांति व्यवस्था भंग करने वाले वाहन चालको को रूसी बाईपास से वापस किया जा रहा है जिससे नैनीताल शहर में शांति व्यवस्था व अराजकता के साँथ ही यातायात की समस्या उत्पन्न ना हो सके।
जिन पर्यटकों ने नैनीताल के होटलों में पहले से बुकिंग है उन्हें बिना किसी अवरोध के प्रवेश दिया जा रहा है।