नहीं थम रहा नैनीझील में शवों के मिलने का सिलसिला- आज भी एक महिला का शव झील से बरामद- शिनाख्त में जुटी पुलिस

नहीं थम रहा नैनीझील में शवों के मिलने का सिलसिला- आज भी एक महिला का शव झील से बरामद- शिनाख्त में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पिछले लंबे समय से नैनीझील में शवों के मिलने का सिलिसला जारी है और लगातार लोग असमय मौत को गले लगा रहे हैं।
बृहस्पतिवार यानी आज सुबह एक महिला का नैनीझील में शव मिलने से सनसनी फैल गई।

नयना देवी मंदिर के पास झील किनारे तैरते शव को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को झील से निकाला और शिनाख्त के लिये मोर्चरी में रख दिया।
पुलिस के मुताबिक शव महिला का है और भेषभूषा से महिला विवाहित लग रही है किन कारणों से झील में कूदी और कहाँ की है ये पूरा मामला जांच का है लिहाजा शिनाख्त के साँथ ही जांच पड़ताल की जा रही है।

उत्तराखंड