टीचर्स क्वाटर्स को खतरा- बारिश के चलते गिरी सुरक्षा दीवार- भवन में पड़ी दरार- जल्द विस्थापन की मांग

टीचर्स क्वाटर्स को खतरा- बारिश के चलते गिरी सुरक्षा दीवार- भवन में पड़ी दरार- जल्द विस्थापन की मांग

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है कहीं भूस्खलन की घटनाएं हो रही है तो कहीं बारिश जान पर भारी पड़ रही है।
बात नैनीताल की करें तो यहाँ भी रुक-रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन पर असर तो पड़ा ही है साँथ ही भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आयी है।
नैनीताल के “अटल आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज” परिसर में स्थित टीचर्स क्वाटर्स के पीछे बनी सुरक्षा दीवार भर भराकर गिर गई जिससे भय का माहौल व्याप्त हो गया है।


आज सुबह करीब 10 बजे टीचर्स क्वाटर्स के पीछे की दीवार ढहने से मलवा भवन की गली में जमा हो गया गनीमत ये रही कि जब ये दीवार गिरी उस समय घर पर कोई नहीं था।
स्कूल के इस टीचर्स क्वाटर्स में 4 टीचर्स के परिवार निवास करते हैं और ये भवन पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है भवन में बड़ी बड़ी दरारें भी पड़ गई हैं ऐसे में टीचर्स ने तत्काल प्रभाव से सभी परिवारों को कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

उत्तराखंड