रिपोर्ट- पिथौरागढ ब्यूरो
पिथोरागढ़- उत्तराखंड के धारचूला-लिपुलेख सड़क में लमारी के पास सेना की गाड़ी के ऊपर गिरे बोल्डर।
सड़क में काम कर रहे एक मजदूर की भी हुई मौत, सेना के दो जवान हुए घायल।
घायलों को धारचूला अस्पताल लाया जा रहा है।
लिपुलेख बार्डर से धारचूला की तरफ आ रहा था सेना का वाहन।
भारी भूस्खलन के बाद लिपुलेख सड़क पूरी तरह हुई बंद।