फिर धंसा बलियानाला- मुसीबत में 5 दर्जन से अधिक परिवार- प्रशासन पर लापरवाही का आरोप- धंसती जिंदगी आश्वासनों पर टिकी

फिर धंसा बलियानाला- मुसीबत में 5 दर्जन से अधिक परिवार- प्रशासन पर लापरवाही का आरोप- धंसती जिंदगी आश्वासनों पर टिकी

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल का अति संवेदनशील क्षेत्र बलियानाले में कल देर रात से भूस्खलन शुरु हो गया बलियानाला में हो रहे जबरदस्त भू-धंसाव से 5 दर्जन से अधिक परिवारों पर खतरा मंडराने लगा है।
कल रात करीब 10:30 बजे हुवे भूस्खलन ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी प्रशासन की ओर से कोई अस्थाई व्यवस्था भी नहीं होने से प्रभावितों ने दूसरों के घरों में रात बिताई।

आपको बता दें बलियानाला क्षेत्र बीते कई वर्षों से नैनीताल के अस्तित्व पर खतरा बनकर मंडरा रहा है जिसके ट्रीटमेंट के लिये अब तक करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं लेकिन नतीजा सिफर ही रहा हालांकि इस अति संवेदनशील क्षेत्र के आसपास के लोगों को शिफ्ट करने की कवायद के तहत दुर्गापुर में प्रभावितों के लिये आवास बनायें गये हैं लेकिन लोग वहाँ जाने को तैयार नहीं हैं लोगों का आरोप है कि जहाँ उन्हें आवास दिये जा रहे हैं वो शहर से दूर तो है ही वहाँ रास्ते भी नहीं हैं और लोगों के लिये वहाँ से काम पर जाना और बच्चों के लिये स्कूल जाना मुश्किल है।

लोगों का आरोप है कि प्रशासन बस उन्हें नोटिस थमाने आता है अब तो ऐसा लगता है मानो धंसती जिंदगी आश्वासनों पर ही टिकी है।
इन सबके बीच प्रशासन की दलील है कि जन सुरक्षा को देखते हुवे सभी को हटाया जायेगा।
बलियानाला नैनीताल की बुनियाद है अगर समय रहते इस बुनियाद को,इस नींव को मजबूत नहीं किया गया तो यह शहर के अस्तित्व पर एक बड़ा संकट बन सकता है।

उत्तराखंड