खबर आपकी- नैनीताल में आज 14 अक्टूबर को 11 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप- 132 केवी सब स्टेशन में होना है मेंटेनेंस वर्क

खबर आपकी- नैनीताल में आज 14 अक्टूबर को 11 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप- 132 केवी सब स्टेशन में होना है मेंटेनेंस वर्क

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में आज यानी 14 अक्टूबर को दिन में 11 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
दरअसल नैनीताल के मेहरागांव स्थित 132 केवी सब स्टेशन में पिटकुल द्वारा मेंटेनेंस वर्क किया जाना है जिसके चलते नैनीताल,भीमताल,भवाली,धारी, ओखलकांडा,रामगढ़ व सरगाखेत की विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी।

उत्तराखंड