रिपोर्ट- ऋषिकेश ब्यूरो
ऋषिकेश-(उत्तराखंड)- ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम गंगा तट पर आज से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के कई जाने-माने साहित्यकार प्रतिभाग कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के 75वीं श्रृंखला पूरी होने के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें साहित्य और संस्कृति है को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले कई साहित्यकार महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने किया उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।