रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को आज हरिद्वार गंगा नदी में विसर्जित किया गया।
अखिलेश यादव ने हरिद्वार के ‘नमामि गंगे घाट’ पर नेताजी की अस्थियों का विसर्जन किया।
अखिलेश यादव और भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व डिंपल यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य सैफई से हरिद्वार पहुंचे थे।
अखिलेश यादव ने अपने पिता और भारतीय राजनीति में धरतीपुत्र के नाम से जाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को माँ गंगा जी की गोद में विसर्जित कर मोक्ष प्राप्ति की कामना की।