अंकिता भंडारी हत्याकांड- सीबीआई जांच की मांग को लेकर आमरण शुरु

अंकिता भंडारी हत्याकांड- सीबीआई जांच की मांग को लेकर आमरण शुरु

रिपोर्ट- ऋषिकेश ब्यूरो
ऋषिकेश-(उत्तराखंड)- बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई से जांच कराएं जाने की मांग को लेकर बीते बुधवार को 35वें दिन भी स्थानीय महिलाओं व नागरिकों ने धरना जारी रखा।
राज्य आंदोलनकारी महिला आमरण अनशन पर बैठ गई जिससे प्रशासन के हाथपांव फूल गए।
गौरतलब है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के हरिद्वार रोड़ पर 35 दिनों से अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कराएं जाने तथा रिजॉर्ट में आने वाले उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी महिला शकुंतला रावत ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड