पुलिस का ऑपरेशन नशा- नैनीताल शहर होगा नशा मुक्त- एसओजी संभालेगी मोर्चा- एसएसपी पंकज भट्ट बोले- नशा शरीर के लिये तो खतरनाक है ही अपराध का भी है मुख्य कारण

पुलिस का ऑपरेशन नशा- नैनीताल शहर होगा नशा मुक्त- एसओजी संभालेगी मोर्चा- एसएसपी पंकज भट्ट बोले- नशा शरीर के लिये तो खतरनाक है ही अपराध का भी है मुख्य कारण

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में लगातार नशे की गर्द में फंसते युवा पीढ़ी को नशा मुक्त कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये पुलिस लगातार काम कर रही है इसके लिये बाकायदा समय-समय पर अलग-अलग अभियान भी चलाये जा रहे हैं इसी कड़ी में नैनीताल पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान की ओर एक और कदम बढ़ाते हुवे ऑपरेशन नशा मुहिम शुरु की है हल्द्वानी के बाद अब पुलिस नैनीताल शहर में इसकी शुरुआत करने जा रही है जिसकी कमान एसओजी को सौंपी गई है।
जिले के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने आज नैनीताल में मीडिया कर्मियों के साँथ संवाद कर बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिये समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर युवा पीढ़ी को बचा सकते हैं उन्होंने कहा नशा शरीर के लिये तो खतरनाक है ही साँथ ही यह अपराध की भी जननी है लिहाजा उनका मकसद है नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला कर इसकी रोकथाम की जा सके और जो लोग नशे के कारोबार में सम्मलित होकर युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा उन्होंने हल्द्वानी में नशे के खिलाफ अभियान चलाया था जो काफी हद तक सफल रहा और कई लोगों को गिरफ्त में लिया गया और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी की।
हल्द्वानी के बाद अब पुलिस नैनीताल शहर में ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान चला रही है जिसका जिम्मा एसओजी को सौंपा गया है ये टीम स्वत्रंत रूप से नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन लेगी।
एसएसपी भट्ट ने कहा पुलिस का नशे के खिलाफ ये अभियान पूरे जनपद में जारी रहेगा जिसमें पुलिस पीटीएम के दिन स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन व पेरेंट्स के साँथ बैठक कर नशे से मन-मस्तिष्क में पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बतायेगी और जागरूक करेगी।

उत्तराखंड