फैक्ट्रियों पर लटकी बंदी की तलवार- पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्लास्टिक उत्पादन की 1729 औद्योगिक इकाइयों की एनओसी की निरस्त

फैक्ट्रियों पर लटकी बंदी की तलवार- पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्लास्टिक उत्पादन की 1729 औद्योगिक इकाइयों की एनओसी की निरस्त

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्लास्टिक उत्पादन की 1729 औद्योगिक इकाइयों की एनओसी निरस्त कर दी है जिसके बाद इन फैक्ट्रियों पर बंदी की तलवार लटक गई है। इन फैक्ट्रियों में सबसे ज्यादा 755 फैक्ट्रियां हरिद्वार जिले में चल रही है।
पीसीबी के नोटिस आने के बाद उद्योगपतियों में चिंता और नाराजगी है।
सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की मीटिंग में तमाम इंडस्ट्री से जुड़े इंडस्ट्रीज ने पीसीबी के फैसले को गलत बताते हुए नाराजगी जाहिर की। उद्योगपतियों का कहना है कि पीसीबी द्वारा जिन 755 फैक्ट्रियों को नोटिस दिए जा रहे हैं वे सभी प्लास्टिक उत्पादकों के श्रेणी में नहीं आती है।
इधर फैक्ट्री मालिकों ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।

उत्तराखंड