बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत मासिक लकी ड्रा की घोषणा- 1500 लोगों को बांटे इनाम

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत मासिक लकी ड्रा की घोषणा- 1500 लोगों को बांटे इनाम

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत आज पहले मासिक लकी ड्रॉ की घोषणा की गई जिसमें 1500 लोगों इनाम दिए गए , 500 स्मार्टफोन , 500 स्मार्ट वॉच और 500 इयर बड इस दौरान विजेताओं को इनाम के तौर पर दिए गए ,
बता दें इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनता को जीएसटी के प्रति जागरूक करना है , अक्सर जब कोई सामान खरीदता है तो उसका जीएसटी बिल लोगों द्वारा नहीं लिया जाता जिसकी वजह से जीएसटी का पूरा पैसा सरकार को प्राप्त नहीं हो पाता जो कि महंगाई बढ़ने के पीछे एक मुख्य कारण है

योजना के तहत हर महीने 1500 लोगों को इनाम दिए जायेंगे , लकी ड्रा में आवेदन करने के लिए BLIPUK.COM में 200 रुपए से ज्यादा के के बिल अपलोड किए जा सकते हैं ।

उत्तराखंड