रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तपस्वी और पुजारी वाले बयान पर धर्मनगरी हरिद्वार में तीर्थ पुरोहित और साधु संत नाराजगी जता रहे हैं।
राहुल गांधी के बयान के बाद हरिद्वार में गंगा घाट पर इकठ्ठा हुए तीर्थ पुरोहितों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके बयान को तीर्थ पुरोहितों का अपमान बताया।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने भी कहा कि राहुल गांधी के बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें ऐसे बयानों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यह देश तो तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं।
इसी बयान को लेकर तीर्थ पुरोहितों व साधु संत समाज में बड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है।