नैनीझील में नौकायन हुआ महंगा- 10 साल बाद पालिका ने बढ़ाया किराया

नैनीझील में नौकायन हुआ महंगा- 10 साल बाद पालिका ने बढ़ाया किराया

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील में अब नौकायन करना महंगा हो गया है।दरअसल नगर पालिका ने करीब 10 वर्षों के बाद नौकायन के किराए में वृद्धि की है। अगर आप भी नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।
पूरी झील की सैर करने पर अब 420 रुपये का टिकट कटाना पड़ेगा अगर आप झील का आधा चक्कर लगायेंगे तो 320 रुपये देने होंगे।

उत्तराखंड