रिपोर्ट- हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन “नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया” का आज 51वां स्थापना दिवस देशभर में बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाया गया।
उत्तराखंड इकाई द्वारा भी आज कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार की अध्यक्षता में विचार गोष्टी आयोजित की गई।
इस दौरान सभा में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पत्रकारों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल, मीडिया कमीशन एवं पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन में बढ़ोत्तरी पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि आगामी कार्यसमिति की बैठक में इन विषयों पर प्रस्ताव लाते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा।
सभा में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि गढ़वाल एवं कुमांऊ दोनों मण्डलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष की सहमती पर मण्डल अध्यक्ष द्वारा ही की जा सकेगी।
इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष संजय तलवार, संरक्षक कैलाश जोशी, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार पाण्डे, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद मलिक, प्रदेश सचिव प्रवीण चोपड़ा, एम हसनैन, कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, गोपाल जोशी,आशुतोष कोकिला, रमेश चन्द्र जोशी,रिम्पी बिष्ट, विक्की पाठक,कमल जोशी, अनुपम गुप्ता,विजय जोशी, जगमोहन खोलिया,त्रिभुवन बाली सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।