रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय लोगों के लिये इस बार का वैलेंटाइन डे बेहद खास होने वाला है दरअसल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड 14 फरवरी को “काउ हग डे” के रुप में मनाने जा रहा है इसके लिये बाकायदा पशु कल्याण बोर्ड की तरफ से जनता से गाय को गले लगाकर प्यार करने की अपील भी गयी है।
माना जा रहा है कि लोगों में गौमाता के प्रति भावनात्मक समृद्धि आयेगी साँथ ही ये व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी को भी बढ़ाएगा।