बड़ी खबर- सड़क दुर्घटना- एक की मौत एक घायल

बड़ी खबर- सड़क दुर्घटना- एक की मौत एक घायल

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- ख़बर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग की है जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमे बाइक पर सवार दो लोगों की बाइक अनियंत्रित होकर तालबपुर में पुलिया में गिर गई जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दें कि जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर तालबपुर गांव के पास पुलिया पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिस पर सवार सरफराज हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी जसपुर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गई जिसपर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है और तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड