रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी-(उत्तराखंड)- उत्तरकाशी में नगर क्षेत्र के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आमी में तैनात 11 वीं वटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक कंरट की चपेट में आ गए जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन जवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना में मृतक जवान का नाम रायफल मैन करन आजाद था जो जम्मू का निवासी था।