रिपोर्ट- रुड़की (उत्तराखंड)
रुड़की-(उत्तराखंड)- रुड़की के नारसन स्थित उसी जगह पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार पलटी थी जहा पर बुधवार को एक कार आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई।
इस हादसे में नोएडा के 3 से 4 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया कार की स्पीड इतनी थी कि वह कंट्रोल नहीं हो पाई और सड़क पर पलट गई।
भयानक सड़क हादसे की पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में लाइव तस्वीरें रिकॉर्ड हो गई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गौतम नगर ग्रेटर नोएडा के निवासी हरिद्वार से लौट रहे थे इनकी कार की रफ्तार काफी अधिक थी जैसे ही यह लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में इनकी कार हाईवे की रेलिंग को तोड़ते हुए काफी दूर तक बिछड़ते चली गई वही बराबर से एक बस भी गुजर रही थी जिससे कार टकराने से बार-बार बची है जिसके बाद कार पलट गई हादसा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को कार से बाहर निकाला जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।