रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था “मैं किसी समाज की प्रगति उस समाज में महिलाओं द्वारा की गई प्रगति से आंकता हूं” और आज बाबा साहेब का ये कथन महिलाओं की सफलता और प्रगति की गाथा को चरितार्थ कर रहा है।
इसी क्रम में कुमाऊं में पहली बार महिला रामलीला का मंचन होने जा रहा है 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाली रामलीला में रावण भी महिला होगी और सीता भी।
हल्द्वानी की पुनर्नवा महिला समिति ये अभिनव प्रयोग करने जा रही है और इन दिनों महिलाएं रामलीला के लिये तालीम ले रही हैं।
रामलीला 2 अप्रैल से सायं 5 बजे से 8 बजे तक पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में होगी।
पुनर्नवा महिला समिति की संस्थापक व अध्यक्ष लता बोरा के प्रयासों से कुमाऊं में ये नई गाथा लिखी जा रही है।
2006 में स्थापित पुनर्नवा समिति शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार के अलावा कई क्षेत्रों में काम कर रही है साँथ ही संस्था 2009 से अब तक कई निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवा रही है और समाज में अपना योगदान दे रही है।
अगर पुनर्नवा महिला समिति का ये प्रयास सफल रहा तो हमारी संस्कृति,धर्म और परम्परा में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।