रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दांतों की हमारे जीवन में बहुत अहमियत है दांत की वजह से ही हम किसी भी चीज को आसानी से काट पाते हैं तोड़ सकते हैं और चभा भी सकते हैं मगर ये सब तभी संभव है जब हम अपने दांतों का ख्याल रखें और उनकी समय-समय पर साफ सफाई करायें।
आजकल भागमभाग भरी जिंदगी के बीच लोग अपनी सेहत के साँथ ही दांतों का ध्यान रखना भी भूल जाते हैं नतीजतन दांत सड़न की चपेट में आ जाते हैं।
नैनीताल के जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे में भी इन दिनों दांतों के रोगियों की संख्या में तेजी आ रही है रोजाना 50 से अधिक रोगी अस्पताल में पहुंच रहे हैं इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है जो दांतों में सड़न व अन्य रोगों की चपेट में आ रहे हैं।
बीड़ी पाण्डे अस्पताल के दन्त परामर्शदाता डॉ०पंकज वर्मा के मुताबिक बच्चों के दांतों में बढ़ते रोगों का एक मुख्य कारण जंक फूड व मीठे का अधिक सेवन करना है जिसकी वजह से दांत खराब हो रहे हैं।
डॉ० वर्मा की माने तो ब्रश करने की सही तकनीक की जानकारी नहीं होने और बार-बार मीठा व जंक फूड खाने से यह समस्या बढ़ती जा रही है इससे मुंह और दांतों से जुड़े रोगों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
डॉ० पंकज वर्मा ने कहा छोटी सी उम्र में दांतों की दिक्कत हो रही है इसके लिये जरूरी है की बच्चों के माँ-बाप सजग रहें और बच्चों को जंक फूड व चॉकलेट से दूर रखें साँथ ही रात को प्रॉपर ब्रशिंग करायें और सही दिशा में दांतों पर ब्रश करें इसके अलावा सॉफ्ट ब्रश का ही प्रयोग करें जिससे की दांतों की चमक भी बनी रहे।