रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ऐपण को व्यापक रुप से विस्तार देने के मकसद से नैनीताल में आज नव संवत्सर के पावन मौके पर बच्चों के बीच ऐपण प्रतियोगिता कराई गई।
नैनीताल के तल्लीताल स्थित धर्मशाला में त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के 9 स्कूलों से 71 बच्चों ने प्रतिभाग कर खूबसूरत आकृतियां बनाई।
बच्चों ने पट्टे पर चावल के विस्वार से सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाकर सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र की अध्यक्ष हेमा नेगी ने कहा कि उनकी संस्था राज्य की प्रसिद्ध लोक कला को बढ़ाने के मकसद से वर्ष 2006 से लगातार काम कर रही है जिसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं और युवा पीढ़ी में इस समृद्ध कला को लेकर रुझान भी बढ़ा है हर वर्ष संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
नैनीताल में आयोजित ऐपण प्रतियोगिता के नतीजों में:-
सब जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर सिद्धि,दूसरे स्थान पर योगिता तो तीसरे स्थान पर नेंसी रावत विजयी रही।
जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर दिव्या भारती,दूसरे स्थान दिव्या भंडारी तो तीसरे स्थान पर सोनिया रावत विजयी रही।
इसके अलावा ओपन ग्रुप में 20 महिलाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था जिसमें पहले स्थान पर हेमा पालीवाल,दूसरे स्थान पर चम्पा नेगी तो तीसरे स्थान पर दीपा नयाल ने बाजी मारी।
ऐपण प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को त्रिवेणी कला केंद्र की तरफ से बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की गई।