रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नशा और नशेड़ी हमेशा से ही समाज के लिये एक बड़ी चुनौती रहे हैं।
हालांकि नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है बावजूद इसके नशेड़ी अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
नशेड़ियों के आतंक से कई इलाकों के लोग परेशान हैं आलम ये है कि नशेड़ियों ने शिक्षा के मंदिर को भी अपना अड्डा बना लिया है।
आज हम आपको ऐसी ही तस्वीर दिखा रहे हैं जहाँ पुलिस की नाक के नीचे नशेड़ी अपना धंधा चला रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं नैनीताल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज की मल्लीताल स्थित इस स्कूल स्टाफ के साँथ ही नन्हे बच्चे भी परेशान हैं क्योंकि स्कूल बंद होते ही नशेड़ी इसके आसपास मंडराने लगते हैं गेट के पास ही नशा करते हैं और गेट से ही नशे की सामग्री अंदर डाल देते हैं आपको लग रहा होगा कि नशेड़ी स्कूल बंद होने के बाद गेट के पास आते हैं लेकिन उनकी संदिग्ध गतिविधियां दिन से ही शुरु हो जाती हैं और उस पर नशीली सामग्री से कहीं न कहीं मासूम बचपन भी प्रभावित हो रहा है।
भले ही हम अच्छी बातें लाख सीखा लें लेकिन गलत चीजे एकदम आकर्षित करती हैं यही वजह है कि स्कूल स्टाफ भी काफी परेशान है।
इतना ही नहीं ये नशेड़ी झुंड स्कूल के मुख्य गेट के अंदर नशीली चीजों को डाल देते हैं साँथ ही स्कूल के भोजनालय के पास ही टॉयलेट व गंदगी भी करते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई का कीमती समय ये गंदगी साफ करने में बीत जाता है।
नशेड़ियों की ऐसी हरकतों से बच्चों सहित अध्यापकों में असंतोष का माहौल है।
गौरतलब है कि इसी स्कूल के प्रांगण में विगत कुछ वर्ष पूर्व एक मर्डर भी हुआ था जिसका खून बहकर स्कूल के भीतर प्रधानाचार्या के कमरे तक पहुंच गया था।
स्कूल की प्रधानाचार्या तलत परवीन के मुताबिक अकसर जब वो ऑफिस के काम से देर तक स्कूल में रहती हैं तो नशेड़ियों द्वारा गंदे-गंदे कमेंट भी किये जाते हैं और कहा जाता है कि आज नाईट स्कूल चल रहा है क्या?
प्रधानाचार्या परवीन कहती हैं कि नशेड़ियों की ओछी हरकतों से बच्चों के कोमल मनो में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है हर रोज स्कूल खुलते ही बच्चों को नशीली चीजें देखने को मिलती हैं।
प्रधानाचार्या परवीन ने कहा उनके द्वारा कई बार इस गंभीर समस्या को लेकर शिकायत की गई मगर कुछ नतीजा नहीं निकला।
जब इस मसले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जायेगा और जो भी नशेड़ी स्कूल के प्रांगण में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।