रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के पंत पार्क में आज फड़ लगाने व आपसी लेनदेन के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई।
दो महिलाओं की आपसी बहस का नतीजा रहा कि दोनों के बेटो के बीच जमकर हाथापाई हो गई और फिर महिलाओं ने एक युवक को डंडों से पीट दिया।
पूरा मामला मल्लीताल थाना क्षेत्र का है जहाँ आज फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में छिड़ी बहस देखते ही देखते अखाड़े में बदल गई फिर क्या था दोनों पक्ष आपा खोकर हाथापाई पर उतर गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गयी और सार्वजनिक स्थान पर मारपीट व शांति भंग के आरोप में कार्यवाही की गई।
नैनीताल में फड़ कारोबारियों के बीच आपसी लड़ाई झगड़ा कोई नई बात नहीं है ये रोज ही होता है मगर ये लोग थोड़ी सी जगह के लिये इस कदर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं कि देखने वाले लोग भयभीत हो जाते हैं इतना ही नहीं इनको पुलिस का भी भय नहीं रहा।
आज की घटना से साफ है कि पंत पार्क में फड़ लगाने वालों की समय समय पर क्लास लगनी जरूरी है वरना किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।