16 अप्रैल को शहीद पार्क से बुद्ध पार्क तक निकाला जायेगा पेंशन संवैधानिक मार्च- रैली में सभी विभागों के नई व पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी करेंगे प्रतिभाग

16 अप्रैल को शहीद पार्क से बुद्ध पार्क तक निकाला जायेगा पेंशन संवैधानिक मार्च- रैली में सभी विभागों के नई व पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी करेंगे प्रतिभाग

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लोक निर्माण संघ भवन बद्रीपुरा हल्द्वानी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन (NMOPS) उत्तराखण्ड की जिला इकाई नैनीताल की बैठक जिला अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी कीर्ति की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल 2023 को शहीद पार्क से बुद्ध पार्क हल्द्वानी तक सुबह 11 बजे पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जायेगा।
इस रैली में सभी विभागों के नयी तथा पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षक कर्मचारी तथा अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
रैली 16 अप्रैल को पूरे भारत सभी जिलों में NMOPS द्वारा निकाली जा रही है।
रैली को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिला मन्त्री मदन बर्तवाल ने किया। बैठक में जिला संरक्षक पी.सी.जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.गोकुल सिंह मर्तोलिया, जानकी अधिकारी,रश्मि पाण्डे, गोपाल गुणवंत, शोभा टम्टा,पूजा आर्या, कृष्णा बिष्ट, ललित मोहन सिंह, अमित जोशी, राजेन्द्र कुमार,रीतेश रैकवाल,पंकज दरम्वाल, गोपाल सिंह बिष्ट,हेमलता जोशी सुरेश सिंह उपस्थित थे।

उत्तराखंड