रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- साहसिक कार्यो में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिये प्रसिद्घ पर्यटन स्थल नैनीताल जल्द नए आकर्षण के रुप में उभर कर सामने आने वाला है।
नैनीताल के डीएसए मैदान में कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा 1 करोड़ की लागत से एक कृत्रिम रॉक-क्लाइम्बिंग निर्माण कराया जा रहा है।
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से पर्यटन विभाग ने नैनीताल में ये नया प्रयोग किया है इसमें स्कूली बच्चों के साँथ ही सैलानियों को भी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डे के मुताबिक रॉक-क्लाइम्बिंग वॉल का संचालन डीएसए द्वारा किया जायेगा जिसमें आसपास के स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें उनको रॉक-क्लाइम्बिंग,बचाव, आपातकालीन लैंडिंग व बिल्डिंग क्लाइम्बिंग के गुर सिखाये जायेंगे।
पर्यटन अधिकारी पाण्डे ने कहा ये स्कूली बच्चों के साँथ ही सैलानियों के लिये एक नया अनुभव होगा और 15 दिनों के भीतर ये बनकर तैयार भी हो जायेगा इसके अलावा इसमें शुल्क का निर्धारण भी डीएसए के ही जिम्मे होगा।