रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्री राम के भक्तों द्वारा हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
हर साल की भांति इस साल भी 6 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाया जायेगा।
नैनीताल में भी श्री राम सेवा दल द्वारा आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव को भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा जिसमें राम भक्तों द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना व मल्लीताल स्थित फ्लैट्स में भगवा ध्वज का ध्वजारोहण किया जायेगा।
नैनीताल में आज श्री राम सेवा दल के सदस्यों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उनकी तैयारियां जोरों से चल रही है और 6 अप्रैल के दिन हनुमान जी की आराधना के साँथ ही 51 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें सभी राम भक्त बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
नैनीताल में आज श्री राम सेवा दल के सदस्यों ने हनुमान जन्मोत्सव की रूपरेखा को लेकर पत्रकार संवाद किया जिसमें राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार,सचिव अनिल ठाकुर,कोषाध्यक्ष तरुण लूथरा,सामाजिक कार्यकर्ता एवं राम भक्त नितिन कार्की,विनोद सोनकर व राहुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।