नैनीताल झील में मिला अज्ञात युवक का शव- कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने झील ने निकाली बॉडी- शिनाख्त में जुटी पुलिस- मल्लीताल थाना क्षेत्र का है मामला

नैनीताल झील में मिला अज्ञात युवक का शव- कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने झील ने निकाली बॉडी- शिनाख्त में जुटी पुलिस- मल्लीताल थाना क्षेत्र का है मामला

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीझील झील में आज अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों व झील में सैर कर रहे सैलानियों ने जब अचानक झील में तैरता हुआ शव देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद झील में काटे डालकर युवक का शव बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक शव करीब एक से डेढ़ महीने पुराना लग रहा है जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

उत्तराखंड