रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज हनुमान जी के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकड़ों राम भक्तों ने हनुमान जी की आराधना कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नैनीताल में श्री राम सेवा दल के सदस्यों द्वारा मल्लीताल पंत पार्क से नयना देवी मंदिर तक हनुमान जी के झंडे व पन्नियां लगाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
श्री राम सेवा दल के सदस्यों ने प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में स्थापित हनुमान जी के मंदिर में 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
इसके बाद सभी भक्तों द्वारा नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान के किनारे लगे ध्वज को बदलकर विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साँथ नया ध्वज लगाया।
नैनीताल में पहली बार श्री राम सेवा दल द्वारा हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें स्थानीय विधायक सरिता आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय लोगों के साँथ ही देशी-विदेशी सैलानियों ने जय श्रीराम लिखे ध्वज के नीचे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया।
आज पूरा शहर भक्तिमय वातावरण के साँथ ही जय श्रीराम,जय हनुमान के जयकारों गुंजायमान रहा।