गांव में तेंदुओं का आतंक- दहशत में ग्रामीण- लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल- वन विभाग से पिजरा लगाने की करी मांग

गांव में तेंदुओं का आतंक- दहशत में ग्रामीण- लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल- वन विभाग से पिजरा लगाने की करी मांग

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत अमिया के तोक नया गांव में तेंदुओं का आतंक देखने को मिल रहा है जहाँ एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साँथ 4 तेंदुओं की धमक से ग्रामीण ख़ौफ़ के साये में जीने को मजबूर हैं।
नया गांव के ग्रामीणों का कहना है कि 4 तेंदुओं की दस्तक के बाद गांव में भय का माहौल है बच्चे स्कूल जाने से बच रहे हैं और महिलाओं का चारा पत्ती लेने जंगल जाना भी बंद हो गया है और ये दिन में ही गांव के आसपास विचरण करते रहते हैं।


ग्रामीण बताते हैं कि हर समय उनको खरता बना रहता है।
समाजसेवी हेमा कबड़वाल ने वन विभाग से पिजरा लगाने की मांग की है जिससे की इनके ख़ौफ़ से ग्रामीणों को मुक्त किया जा सके।

उत्तराखंड