रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में चौखुटिया के रहने वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिनेश कांडपाल को उनकी पुस्तक पराक्रम के लिए भरपूर सराहना मिली।
लंदन यात्रा के दौरान दिनेश कांडपाल ने भारत के उच्चायुक्त H.E. विक्रम दोराईस्वामी और डिफेंस एडवाइज़र ब्रिगेडियर विक्रमजीत सिंह गिल से मुलाकात की।
दिनेश कांडपाल ने अपनी चर्चित पुस्तक पराक्रम भेंट की।
भारतीय सेना की शौर्य गाथा ऊपर लिखी इस पुस्तक को लंदन स्थित भारतीय दूतावास की लाइब्रेरी में रखा जाएगा।
लंदन से दिनेश कांडपाल ने बताया कि घोर व्यस्तता के बावजूद ना केवल उच्चायुक्त ने मुलाकात का समय निकाला बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हुईं जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो गए।
इस वक़्त लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग सुर्खियों में है और जिस तरह से तिरंगे के सम्मान के लिए वो चट्टान बनकर खड़ा है वो अतुलनीय है।
भारत के इन वीरों के पराक्रम की इस वक़्त पूरी दुनिया में चर्चा है, इसिलए इन्हें सलाम करना ज़रूरी है।