रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साँथ समीक्षा बैठक की।
सीएम धामी ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा को व्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के निर्देश दिये।
इस दौरान सीएम धामी ने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से भी मुलाकात की और उन्हें चार धामयात्रा के लिए आमंत्रित कर आशीर्वाद लिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज उन्होंने आला अधिकारियों के साथ हरिद्वार में बैठक की हरिद्वार में भारी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं और यहां से चारधाम की यात्रा शुरू होती है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है और जोशीमठ में भी पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों के चारधाम यात्रा में आने की उम्मीद है पिछले साल 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर आये थे।