सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल विधानसभा को दी विकास कार्यो की सौगात- प्रसिद्ध कैंची धाम में बढ़ रहे आस्था के सैलाब को लेकर की बड़ी घोषणा कहा- बाबा नीम करौली के धाम कैंची में बनेगी पायलट पार्किंग- बाईपास को भी मिली मंजरी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल विधानसभा को दी विकास कार्यो की सौगात- प्रसिद्ध कैंची धाम में बढ़ रहे आस्था के सैलाब को लेकर की बड़ी घोषणा कहा- बाबा नीम करौली के धाम कैंची में बनेगी पायलट पार्किंग- बाईपास को भी मिली मंजरी

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने जनता को बड़ी सौगात देते हुवे 219 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम धामी नैनीताल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया उसके बाद सीएम हाईकोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी से मुलाकात की।
उसके बाद नैनीताल के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में जन सभा को संबोधित कर राज्य सरकार की तमाम जन कल्याणकारी विकास योजनाओं को बताया।

सीएम धामी ने कहा 22 अप्रैल से पवित्र चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है जिसमें सभी तैयारियों को पूरा किया गया है और हमारी सरकार अतिथियों के स्वागत को तैयार है।
सीएम धामी ने कहा राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं उन्होंने प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के धाम कैंची में बढ़ती आस्था को देखते हुवे पायलट पार्किंग के निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा।
सीएम धामी के साँथ नैनीताल पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीएम की तारीफ कर केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को बताया।

उत्तराखंड