रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में पुलिस प्रशासन ने आगामी पर्यटन सीजन की तैयारियों को तेज कर दिया है।
नैनीताल की सैर पर आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की सुरक्षा व सहूलियत को देखते हुवे मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर बने पुलिस सहायता केंद्र को हाईटेक बनाने का काम किया जा रहा है।
मल्लीताल थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र पर्यटकों की सुविधा के लिये बनाया गया है जिसका उपयोग सीजन के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के तौर पर भी किया जाता है जिसमें हर समय पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं मगर इसकी हालात खराब थी तो इसको जनता के सहयोग से नवीकरण कर हाईटेक बनाया जा रहा है।