प्रेम प्रसंग- पत्नी ने प्रेमी के साँथ मिलकर कराई पति की हत्या

प्रेम प्रसंग- पत्नी ने प्रेमी के साँथ मिलकर कराई पति की हत्या

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी।
पति महिला और प्रेमी के बीच में बाधा बन रहा था। दरअसल बीते दिनों सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला रिंकी ने अपने पति हेमेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी संदेह के आधार पर जब महिला की कॉल डिटेल खंगाली गई तो एक संदिग्ध नंबर सामने आया जिस पर पुलिस ने महिला और उससे लगातार बात करने वाले ट्रक ड्राइवर शारूफ से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने पति की हत्या की कहानी उगल दी।
महिला ने बताया कि उसका ट्रक ड्राइवर शारूफ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था पति हेमेंद्र को यह बात पता लग गई थी जिसके बाद उसने रोक-टोक शुरू कर दी थी पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड