रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज गुरिल्लों ने नौकरी,पेंशन व समायोजन की शिफारिशो को लागू करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध किया।
नैनीताल कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे गुरिल्लों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
गुरिल्लों द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि एसएसबी महानिदेशक ने 9 मई 2011 को एसएसबी गुरिल्लों के समायोजन को लेकर जो शिफारिशें भेजी हैं उसमें कार्यवाही की जाये वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा गुरिल्लों के समायोजन के लिये समय-समय पर जो शासनादेश पारित किये गये हैं उस पर लिये गये निर्णयों के आधार पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा राज्य व केंद्र सरकारों द्वारा शासनादेशों का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं लिहाजा सरकारों को जल्द गुरिल्लों के मामले पर ठोस निर्णय लेना होगा अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने प्रदर्शन के जरिये चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो राज्यभर के गुरिल्ले एकजुट होकर चारधाम व आदि कैलाश यात्रा मार्ग को बाधित करेंगे इसके अलावा वो आगामी लोकसभा चुनावों का भी बहिष्कार कर जनप्रतिनिधियों का विरोध करेंगे।