रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरूवार को कैंची धाम मन्दिर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि कैंची धाम मन्दिर का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कैंची धाम मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ को देखते हुवे परिसर में आने व जाने का एक ही रास्ता होने की वजह से काफी भीड हो जाती है तथा पुल की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी हैं उन्होंने कहा अस्थाई रूप से नये वैली ब्रिज का शीघ्र ही निर्माण किया जायेगा इसके लिए टीम द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और जल्द कार्य शुरु किया जायेगा ताकि मन्दिर परिसर नये वैली ब्रिज के निर्माण से आवागमन सुचारू हो सके।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कैंची धाम मन्दिर में पुराने पोस्ट खाली पड़े पोस्ट ऑफिस में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जायेगी ताकि यातायात को पर्यटन सीजन में आवागमन हेतु सुचारू किया जा सके।