रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर का 140वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम व भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा।
29 मई 2023 को नैनीताल में धार्मिक अनुष्ठानों के बीच माँ की आराधना कर नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी भक्त नैनीताल पहुंच कर माँ नयना देवी की आराधना कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
इस बार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 21 मई से नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत का भी आयोजन किया जायेगा।
21 से 29 मई तक चलने वाले श्रीमद देवी भागवत में प्रसिद्ध कथावाचक भुवन चन्द्र त्रिपाठी “व्यास” गद्दी पर विराजमान होंगे।
इस दौरान मंदिर में कुल पूजन,हवन,सुंदरकांड,भंडारा के साँथ ही भजन संध्या भी आयोजन किया जायेगा।
श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट द्वारा मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियों रूपरेखा तैयार की जा रही है।