रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हाईकोर्ट में अधिवक्ता व भाजपा नेता नितिन कार्की ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नगर पालिका में कर्मचारियों की कमी व अतिरिक्त बजट जारी करने की मांग करी है।
नितिन कार्की ने सीएम धामी को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराते हुवे कहा है कि नैनीताल शहर जो ना केवल पर्यटन के लिहाज से देश-दुनिया में प्रसिद्ध है बल्कि ये शहर शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है और मतदाता सूची के अनुसार यहाँ पर 40 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है उसके सापेक्ष नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है जिस कारण कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं नगर पालिका में बजट की भी कमी है।
नितिन कार्की ने सीएम धामी से जनसंख्या के आधार पर शहर में निकाय कर्मचारियों की तैनाती करने की मांग की है।
इस दौरान अधिवक्ता नितिन कार्की के साँथ नगर पालिका के नामित सभासद मनोज जोशी भी मौजूद रहे।