रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में जहाँ तहाँ बहता सीवर लोगों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है।
शहर के अधिकांश इलाकों में आये दिन सीवर का पानी बह कर झील को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है।
बात नैनीताल के वीआईपी इलाके कलेक्ट्रेट परिसर,सिविल कोर्ट व एसएसपी दफ्तर की करें तो यहाँ पिछले एक महीने से एसएसपी कार्यालय के मुख्य गेट के सामने सीवर बह रहा है जिससे राहगीरों को हर रोज दुर्गंध से दो चार होना पड़ रहा है।
जिस जगह पर ये सीवर बह रहा है उसके सामने जिलाधिकारी कार्यालय,सिविल कोर्ट व एसएसपी कार्यालय है इतना ही नहीं इससे कुछ ही दूरी पर जिलाधिकारी का आवास भी है।
इतने महत्वपूर्ण स्थान पर लंबे समय से बह रहे सीवर को लेकर जिम्मेदार विभाग आंखे मूंदे बैठा है ऐसे में लोगों ने जल्द सीवर को ठीक करने की मांग करी है।