रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से मालदीव की तर्ज पर नैनीताल जिले की भीमताल,सातताल व नौकुचियाताल झीलों में ईको फ्रैंडली वाटर बाइक का संचालन शुरु हो गया है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिसद व जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में संचालक NKD Globle Era Max प्राइवेट कम्पनी द्वारा बीते रोज भीमताल झील में वाटर बाइकर्स संचालन का ट्रायल सफलता पूर्वक किया गया।
भीमताल,सातताल व नौकुचियाताल पहुंचने वाले सैलानी यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य के साँथ ही अब खूबसूरत झीलों के बीच वाटर एक्टिविटी को भी अपने टूर का हिस्सा बना सकते हैं इससे ना केवल जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार को भी पंख लगेंगे।
नैनीताल जिले की उक्त 3 झीलों में कुल 17 वाटर बाइक का संचालन किया जायेगा जिसमें सुरक्षा के पूरे इंतजामात भी किये जायेंगे।

गहरी नीली झीलें चारो तरफ हरियाली के बीच सैलानी पैडल मारकर बाइक चलाकर अद्भुत और रोमांचक सैर का लुप्त भी उठा सकेंगे।
अगर आप भी साहसिक पर्यटन में रुचि रखते हैं तो चले आईए नैनीताल यहाँ प्राकृतिक सुंदरता व झीलों के बीच चल रही वाटर एक्टिविटी आपको तरोताजा कर देगी।