रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल जिले के भवाली स्थित एयर फोर्स की टंकी में सांप घूसने से हड़कंप मच गया आनन-फानन में एयर फोर्स की तरफ से नैनीताल वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद स्नेक मैन निमिष दानू मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।
स्नेक मैन निमिष दानू ने बताया कि ये धामन सांप है जिसकी लंबाई करीब 8 फीट थी जिसको रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
धामन सांप जो मध्यम से लेकर बहुत बड़े आकार के होते हैं ये उत्तरी गोलार्ध में पाये जाते हैं जिनका भोजन चूहा और पक्षी होते हैं अगर ये इंसान को काट लेता है तो प्लेग जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है इसके अलावा इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि इससे छुड़ाना बड़ा ही मुश्किल होता है।