रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बड़ा कदम फाउंडेशन द्वारा बीते 30 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन में बिजनेस इनोवेशन एंड एक्सीलेंस अवार्ड 2023 की घोषणा की गई।
इस दौरान दिल्ली में भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन कर शिक्षा,स्टार्ट-अप,लेखक, हॉस्पिटैलिटी,ऑटोमोबाइल,फार्मा,नेटवर्क मार्केटिंग,आईटी व्यवसाय,फैशन,रियल स्टेट व सौंदर्य सहित व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी की होनहार बेटी हेमलता बिनवाल को मॉडलिंग के क्षेत्र में कार्य करने पर “मॉडल ऑफ कुमाऊं” अवार्ड से नवाजा और शुभकामनाएं दी।
बड़ा कदम फाउंडेशन का पुरस्कार समारोह करने का उद्देश्य व्यवसायों को उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने और अन्य व्यापार स्वामियों के साँथ मजबूत संबंध बनाने के लिये मंच प्रदान करना है इसी भावना को लेकर फाउंडेशन की तरफ से इस बार भी भव्य पुरस्कार समारोह किया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हनी टाइम क्लास,इंटरनेशनल बिजनेस एंड लाइफ कोच के संस्थापक और सीईओ डॉ० पीएस राठौर व मोटिवेशनल स्पीकर सहित देशभर से आये एक्सपर्ट्स ने भाग लिया।