बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर नैनीताल में तिब्बती व भोटिया समुदाय के लोगों ने की नगर परिक्रमा- नगर की खुशहाली,समृद्धि के साँथ ही विश्व शांति की करी कामना- बौद्ध धर्म की पुस्तिकाओं को लेकर निकले लोग

बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर नैनीताल में तिब्बती व भोटिया समुदाय के लोगों ने की नगर परिक्रमा- नगर की खुशहाली,समृद्धि के साँथ ही विश्व शांति की करी कामना- बौद्ध धर्म की पुस्तिकाओं को लेकर निकले लोग

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज नैनीताल के पवित्र “बौद्ध मठ सुख निवास” में धर्म गुरुओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई।

नैनीताल में तिब्बती व भोटिया समुदाय की तरफ से बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर नगर की खुशहाली,तरक्की,शांति व समृद्धि के साँथ ही विश्व शांति को लेकर नगर परिक्रमा का विशेष आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
तिब्बती रीति रिवाजों के तहत नैनीताल में भी बुद्ध पूर्णिमा के पर्व को मनाया गया।

तिब्बती समुदाय के पवित्र बौद्ध मठ से धर्म गुरु लोबसंग फग्याल रिनपोचो ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान सभी लोग अपने हाथों व पीठ पर धर्म पुस्तिकाओं को लेकर नगर परिक्रमा पर निकले और पूरा शहर इस पल का गवाह बन गया।
आपको बता दें कि नैनीताल में हर तीन साल में तिब्बती व भोटिया समुदाय के लोगों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के पर्व को मनाया जाता है जिसमें सभी लोग उल्लास व उमंग के साँथ इस पर्व को मनाते हैं।

उत्तराखंड