रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 2 मई से शुरु हुई विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा आज पांचवे दिन नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में पहुंची जहां अपार जन सैलाब की मौजूदगी में जयकारों के साँथ मंदिर परिसर में विधि विधान के साँथ परिक्रमा कराई गई।
24वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा 29 दिनों तक चलेगी जो राज्यभर देव स्थानों में जाकर उनको चिन्हित करेगी जिससे कि वो धाम के रूप में विकसित हो सकें।
डोली रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के मुताबिक डोली रथ यात्रा को लेकर पूरा रोडमैप तैयार किया गया है और इस बार डोली रथ यात्रा चारधाम तक जायेगी जो लोगों की मन्नतों का प्रसिद्ध चारधामों में समावेश भी करेगी।
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा 24वें वर्ष की यात्रा विश्व शांति,हजार धाम चिन्हीकरण,पर्यावरण संरक्षण,वेद पुराणों की संस्कृति भाषा का उन्नयन सहित राज्य के विकास को गतिशील बनाने के लिये की जा रही है जिसका समापन 30 मई को स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली विशोन पर्वत पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव विकास खंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल में किया जायेगा।