रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के ढांचे को और मजबूत करने व आकर्षक बनाने के साँथ ही आधुनिक शिक्षा पर विशेष रुप से फोकस करने को लेकर केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।
पीएमश्री यानी प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत कुमाऊं मंडल के 6 जिलों से 62 स्कूलों का चयन कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
पीएमश्री योजना में चयनित होने वाले सभी स्कूलों में नई तकनीक के अलावा स्मार्ट क्लासेज व आधुनिक शिक्षा पर विशेष फोकस किया जायेगा।
अधिकारियों के मुताबिक पीएमश्री योजना स्कूलों के लिये बहुत फायदेमंद है इससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार तो होगा ही साँथ ही इंफ्राट्रक्चर भी उपलब्ध होंगे।