उत्तराखंड में सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये राज्य सरकार ने प्लान किया तैयार- एक सप्ताह के भीतर लागू होगी नई नीति- अधिकारियों की जिम्मेदारी भी होगी तय

उत्तराखंड में सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये राज्य सरकार ने प्लान किया तैयार- एक सप्ताह के भीतर लागू होगी नई नीति- अधिकारियों की जिम्मेदारी भी होगी तय

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के मुख्य सचिव एसएस संधू ने अपने तीन दिवसीय दौरे में नैनीताल पहुंचने पर उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।

इस मौके पर मुख्य सचिव संधू ने कहा कि सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को नियंत्रित करने व सरकारी भूमि पर कब्जा को खाली करवाने के लिए राज्य सरकार नई नीति बना रही है एक सप्ताह के भीतर नई नीति लागू कर दी जाएगी।
सेटेलाइट के माध्यम से सरकारी जमीनों पर नजर रखी जाएगी।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इसके बावजूद भी अगर सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

उत्तराखंड