नैनीताल राजभवन में 18वीं गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट का हुआ आगाज- राज्यपाल गुरमीत सिंह ने टी ऑफ कर किया खेल का शुभारंभ- तीन दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट

नैनीताल राजभवन में 18वीं गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट का हुआ आगाज- राज्यपाल गुरमीत सिंह ने टी ऑफ कर किया खेल का शुभारंभ- तीन दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिये पूरे विश्व में अलग पहचान रखने वाले करीब 200 एकड़ में फैले नैनीताल राजभवन में आज से 18वें गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट का भव्य आगाज हो गया है।
खेलो इंडिया के तहत हो रही गोल्फ प्रतियोगिता में इस बार देशभर से करीब 125 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
नैनीताल पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते हुवे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज 3 साल बाद राजभवन गोल्फ कोर्स में टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है जिसमें देशभर से आये सभी खिलाड़ी बड़े उमंग और जोशो खरोश के साँथ मैदान में उतर कर यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के साँथ ही खेल का आनंद ले रहे हैं।

शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल ने नैनीताल राजभवन का गोल्फ कोर्स पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाये इसके लिये सभी तरह के प्रयास गोल्फ कोर्स क्लब द्वारा किये जा रहे हैं।
राज्यपाल ने सभी यहाँ का गोल्फ कोर्स बहुत आकर्षक है यहाँ पर खेलना गोल्फर्स के लिये एक बड़ा अनुभव होता है लिहाजा अधिक से अधिक गोल्फर्स यहाँ आयें और खेले इससे यहाँ के पर्यटन को भी रफ्तार मिलेगी और युवाओं को रोजगार भी मुहैया होगा।
इस दौरान नैनीताल पहुंचे गोल्फर्स ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स में खेलना उनके लिये अनोखा अनुभव है जिसे हर किसी गोल्फर को महसूस करना चाहिये।
गोल्फर्स बताते हैं कि उन्होंने कई जगहों पर गोल्फ खेला मगर नैनीताल गोल्फ कोर्स में खेलकर उनको बेहद ही अच्छा लगा क्योंकि इतनी ऊँचाई पर खेलना उनके लिये किसी रोमांच से कम नहीं है।

उत्तराखंड