रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले पर विभागीय स्तर पर लगातार कार्यवाही जारी है।
नैनीताल वन प्रभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे 80 लीज धारकों को नोटिस जारी कर सरकारी भूमि को खाली करने का आदेश जारी किया है।
अधिकारियों के मुताबिक नैनीताल डिवीजन में वन विभाग की भूमि पर किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को लेकर चिन्हीकरण की प्रक्रिया के साँथ ही चरणबद्ध तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अमल में लाया गया है साँथ ही विभागीय स्तर पर 80 लोगों को लीज पर आवंटित की गई भूमि को खाली कराने के लिये नोटिस भेजा गया है।
अधिकारियों ने कहा अगर जल्द ही लीज नवीनीकरण नहीं किया जायेगा तो उक्त सभी को सरकारी भूमि से बेदखल किया जायेगा।